पठानकोट आर्मी बेस कैंप के पास संदिग्ध बैग मिलने के बाद सेना ने सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है. खबर है की बैग में तीन फौजी वर्दियां मिली हैं. ये बैग बीती रात मामून केंट आर्मी एरिया के पास मिला, इस पूरे मामले में फिलाहाल उच्चा धिकारियों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. आपको बता दें करीब डेढ़ साल पहले एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद भी कुछ दूरी पर जली हुई वर्दियां मिली थीं .. यही वजह है कि इस बार सुरक्षाएजेंसियां पूरे मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहतीं .