आंतरिक सुरक्षा पर बनी समिति ने पठानकोट हमले को लेकर सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को घेरा है. और कहा है कि पठानकोट हमला इनकी लापरवाही का ही एक बड़ा परिणाम था. समिति ने एसपी सलविंदर सिंह की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं और एनआईए को दोबारा मामले की जांच करने को कहा है.