हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर में इस बार बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस पहुंची जिसके अंदाज को देखकर हर किसी को यही लगा मानो परीलोक से परियों की शहजादी ऑस्कर में उतरी है. 88वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में जब सफेद लिबास में प्रियंका के कदम रेड कारपेट पर पड़े तो हर नजर सिर्फ उनपर ही ठहर गई.