scorecardresearch
 
Advertisement

नए कृषि कानूनों पर क्या है जनता की राय? देखें मूड ऑफ द नेशन

नए कृषि कानूनों पर क्या है जनता की राय? देखें मूड ऑफ द नेशन

आज तक ने देश का मिजाज टटोला है. और सर्वे की मदद से कई अहम सवालों पर लोगों की राय क्या है, जाना है. सर्वे का नाम है 'मुड ऑफ द नेशन'. सर्वे का सैंपल साइज है 12,232. 97 लोकसभा क्षेत्रों,194 विधानसभा और 19 राज्यों में सर्वे किया गया है. सर्वे में नए कृषि कानूनों को लेकर सवाल किए गए. जिसमें 34 फीसदी का कहना है कि नए कृषि कानून किसानों के लिए मददगार हैं, 32 फीसदी का कहना है कि उद्योगपतियों को फायदा होगा और 25 फीसदी का कहना है कि दोनों को फायदा होगा. 12 फीसदी ने सरकार के रुख को खराब माना और 4 फीसदी ने बहुत खराब. देखें वीडियो.

India's top survey- the Mood of the Nation is once again back with people's opinion on trending topics. The January 2021 edition of the Mood of the Nation poll focuses on the Covid-19 crisis, farmers' protest, and Modi government performance. In a survey, 34% felt farm laws will benefit farmers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement