अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डॉक्टर कफील खान की रिहाई के लिए मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. छात्रों की मांग थी कि डॉक्टर कफील खान पर जो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है, उसे हटाया जाए और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए. छात्रों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भी दिया जिसमें उन्होंने डॉक्टर कफील के ऊपर लगे एनएसए हटाने की मांग की गई है. छात्रों ने डॉ कफील के समर्थन में नारेबाजी भी की. बता दें कि डॉक्टर कफील पर पिछले साल 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वीडियो देखें.