लुधियाना में 2 दिन तक चले बवाल के बाद आज पंजाब बंद का एलान किया गया है. सिखों की धार्मिक संस्था दमदमी टक्साल ने यह बंद बुलाया है, जिसका समर्थन कई और सिख संगठन कर रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि लुधियाना के तनाव का असर पंजाब में न दिख जाए. वैसे प्रशासन सतर्क है.