एक सत्संग को लेकर लुधियाना में संग्राम मचा हुआ है. सत्संग को रोकने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. शहर में तनाव है और पुलिस ने 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. शांति कायम करने के उपाय किए जा रहे हैं.
लुधियाना की सड़कों पर सत्संग के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई. लोग दिव्य ज्योति संगठन की ओर से कराए जा रहे दो दिनों का सत्संग रोकने पर आमादा थे. सत्संग लुधियाना-चंडीगढ़ रोड पर चल रहा था और वहां तक पहुंचने के लिए प्रदर्शनकारी पुलिस से सीधे भिड़ गए. पुलिस और प्रदर्शनकारियों की इस भिड़ंत का अंजाम खतरनाक हुआ. एक प्रदर्शनकारी की मौत हुई और कई जख्मी हो गए.
दरअसल बीते दिन दिव्य ज्योति संगठन के सत्संग के खिलाफ एक गुट ने सुबह 9 बजे से ही मोर्चा खोलना शुरू कर दिया था, जब शहर में एक जगह करीब 150 लोग इकट्ठा हुए. आखिर 11 बजे जैसे ही सत्संग शुरू हुआ, प्रदर्शनकारी हथियार लेकर निकल पड़े. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारी काफी करीब से भिड़े. पुलिस पर पथराव किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी पीछे लौटने के लिए तैयार नहीं थे.
विरोध कर रहे लोग रुकने को तैयार नहीं थे. हंगामें में कई लोग घायल हो गए. घायलों को क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहां 52 साल के दर्शन सिंह नाम के प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. आखिर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने दिव्य ज्योति संगठन को सत्संग टालने के लिए मना लिया, जिसके बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आने लगे.