विश्व की सबसे बड़ी विश्वरूप महाविष्णु की मूर्ति अपनी मंजिल तक पहुंच गई है. 4 फीट लंबी, 25 फीट चौड़ी ये मूर्ति विश्वरूपम महाविष्णु की सबसे बड़ी मूर्ति है. इस मूर्ति को बनाने और उसे मंदिर तक लाने की पूरी कहानी फिल्मी है. इस वीडियो में देखिए जिस ट्रक पर ये मूर्ति लाई गई है. वो कोई साधारण ट्रक नहीं है. मूर्ति को यहां तक लाने के लिए 240 पहियों वाला खास वाहन तैयार किया गया. इस अंखड मूर्ति को बनाने में 5 साल का वक्त और करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में तैयार की गई ये मूर्ति अब बेंगलूरू के एजिपुरा के एक मंदिर में स्थापित होगी.