गाड़ी पुलिस के नाम की और हो रही थी दारू की ढुलाई. यूपी के सुल्तानपुर में ये खुला खेल लंबे समय से चल रहा था. दरअसल पुलिस की ये जिप्सी नीलाम हो चुकी थी. लेकिन, एक शराब कारोबारी बगैर ओनरशिप ट्रांस्फर करवाए जिप्सी से कर रहा था शराब की ढुलाई.