कर्नाटक में फिर सियासी संकट ना पैदा हो, येदुरप्पा और रेड्डी भाइयों के बीच फिर से घमासान ना छिड़े इसके लिए बीजेपी वास्तुशास्त्र का सहारा ले रही है. बीजेपी अपने इस टोटके के बारे में खुल कर नहीं बोल रही है. वास्तुशास्त्री ने हेडक्वार्टर की नींव में गड़बड़ी बताई है.