पाकिस्तान का साथ देने पर भारतीयों ने तुर्की और अज़रबैजान का यात्रा बॉयकॉट शुरू किया है. इज़ माय ट्रिप (Ease My Trip) के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी ने बताया, "जब से हमने ट्रैवल एडवाइजरी नोट डाला है, उसके बाद से 22% लोगों ने टर्की की और 13% से ज़्यादा ने अज़रबैजान की फ्लाइट कैंसिल कर दी है."