पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत पर हुए हमले के बाद देश में लगातार सरकार पर हमले हो रहे हैं और सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस मामले में आज तक से बात करते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘यह बड़ी दुखद घटना है, उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.’ सरबजीत के परिवार द्वारा उनका भारत में इलाज कराने की मांग पर खुर्शीद ने कहा कि ऐसे मामलों में निर्णय राजनीति दृष्टिकोण से नहीं बल्कि मेडिकल दृष्टिकोण से लेना चाहिए.