हुर्रियत नेताओं की नापाक फंडिंग पर आज तक के खुलासे के बाद देश के गद्दारों पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है. हवाला के जरिए करोड़ों रुपए जुटाने और फिर उस रकम से कश्मीर में हिंसा फैलाने के आरोपी शब्बीर शाह को मंगलवार की देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया. शब्बीर शाह पर प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया था और उसे पूछताछ के लिए कई बार दिल्ली तलब किया गया. लेकिन हर समन को शब्बीर शाह ने नजरअंदाज किया. आखिरकार इसी महीने दिल्ली की अदालत ने इसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस आज शब्बीर शाह को प्रवर्तन निदेशालय के हवाले करेगी. और प्रवर्तन निदेशालय की टीम शब्बीर शाह को लेकर आज ही दिल्ली आएगी.