केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत और उसके बाद के महत्वपूर्ण फैसलों पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा किया, जिसमें ट्रिपल तलाक कानून जैसे बड़े फैसले शामिल थे. शाह ने कहा कि ये सभी काम श्यामा प्रसाद मुखर्जी और लालकृष्ण आडवाणी के समय से ही पार्टी के एजेंडे में थे, और अनुकूल समय आने पर मोदी जैसे अडिग नेता ने इन्हें साकार किया.