पहाड़ी राज्यों में नवंबर के महीने में शुरू हुई बर्फबारी दिसंबर आते आते आफत बन चुकी है. धूप खिलने के बाद बर्फ जमकर ठोस हो गई है, जिसके चलते रास्ते पूरी तरह ठप पड़ गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में यही हाल है. सड़कों जमा हुई बर्फ की मोटी चादर हटाए नहीं हट रही है. भारी भरकम मशीनों की मदद से बर्फ को काटकर रास्ता बनाया रहा है. उधर उत्तराखंड में भी बर्फबारी ने कहर मचा रखा है. बदरीनाथ धाम में कई दिनों से जारी बर्फबारी के बाद अद्भुत नजारा सामने आ रहा है. पूरा मंदिर बर्फ से पटा गया है, और धूप खिलने पर ये बर्फ मंदिर के ऊपर चांदी की परत की तरह चमक रही है.
Kullu received fresh snowfall on November 27. The town is covered with snow due to a drop in the temperature. The roofs of the houses, roads and trees are all covered in a blanket of dress, white snow. With the arrival of the winter, the Badrinath temple in the hilly state of Uttarkhand wears a white look as a thick blanket of snow covers the holy shrine.