तमिलनाडु में फेंजल तूफान के चलते कई जगह भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने तबाही मचाई है. तिरूवान्नमलाई जिले मं हालात गंभीर हैं. बीते दिन तूफान के बाद हो रही बारिश और भूस्खलनों के कारण सात लोगों की जान चली गई. वहीं, महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर महायुति में मंथन जारी है. देखें खबरें सुपरफास्ट.