देश के कई हिस्सों में इन दिनों जाति और धर्म के नाम पर मारपीट के किस्से सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक किस्सा गुजरात के गोधरा में सामने आया है. जहां पर जय श्री राम न बोलने पर 3 युवकों को बुरी तरह से पिटा गया. गोधरा में रहने वाले सोहेल, सलमान और असलम नाम के तीन युवान कल बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे तभी बीच रास्ते मे 6 लोगों ने उन्हें रोक कर जय श्री राम बोलने के लिए कहा. देखें वीडियो.
Three Muslim boys were allegedly thrashed by six unidentified men for refusing to say Jai Shri Ram in Godhra town, Gujarat on Friday. The complainant claimed that 6 unidentified men on 2 motorcycles stopped his son Samir, 17, and his friends Salman Gheeteli and Sohail Bhagat when the trio were returning home on motorbike on Thursday night.