उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. देश के तमाम राज्यों में भारी बर्फबारी का जहां सैलानी मजा ले रहे हैं, वहीं बर्फबारी के बीच लोकल लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. श्रीनगर में बर्फ का एक मतलब जन्नत है, तो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए इसका एक मतलब जहन्नुम भी है.हिंदुस्तान का स्विटजरलैंड कहे जाने वाले गुलमर्ग से 'आज तक' की विशेष पेशकश '0 डिग्री से ग्राउंड जीरो' में देखें बर्फबारी के बीच किन-किन मुसीबतों का सामना करते हैं लोग. सफेद सुनामी से जुझ रहे धरती के जन्नत का हाल देखिए.
ground zero report on snowfall at jammu kashmir and people facing problem