scorecardresearch
 
Advertisement

59 की मौत... सजा एक साल

59 की मौत... सजा एक साल

दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड में 20 साल बाद फैसला आया है इस मामले में आज सबसे बड़ी अदालत में सिनेमा हॉल के मालिक अंसल बंधुओं में से गोपाल अंसल एक साल जेल की सजा सुनाई है. जबकि सुशील अंसल उम्र की वजह से जेल जाने से बच गए. कोर्ट ने जुर्माना लेकर उनकी सजा माफ कर दी. अंसल बधुओं में एक गोपाल अंसल को जेल जाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाते हुए गोपाल अंसल को एक साल की जेल की सजा सुनाई. गोपाल अंसल को एक महीने के अंदर सरेंडर करना होगा. चुकिं वो इसी मामले में 4 महीने जेल में रह चुके हैं इसलिए बाकी की सजा ही जेल में काटनी होगी.

Advertisement
Advertisement