scorecardresearch
 
Advertisement

‘गोल्ड मैन’ जो पहनता है बप्पी लहरी से भी 7 गुना ज्यादा गोल्ड #Vertical

‘गोल्ड मैन’ जो पहनता है बप्पी लहरी से भी 7 गुना ज्यादा गोल्ड #Vertical

अमीर हो या गरीब भारत में हर इंसान एक चीज़ के लिए क्रेज़ी है, वो है गोल्ड. गोल्ड के मामले में पूरी दुनिया में भारत का रैंक 11वां है. एक रिपोर्ट के मुतबिक भारतीय महिलाओं के पास पूरी दुनिया का 21% गोल्ड है. महिलाएं ही नहीं पुरूषों में भी गोल्ड का क्रेज़ कम नहीं है. इसकी सबसे पहली मिसाल हैं, सिंगर और कंपोज़र बप्पी लहरी. 2014 में बप्पी लहरी ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामें में उनके पास 754 ग्राम और पत्नी चित्राणी के पास 967 ग्राम सोना होने की बात कही लेकिन एक इंसान ऐसा भी है जिसे गोल्ड मैन कहा जाता है. इस शख्स का नाम है प्रशांत लक्ष्मण जो इंटरनेट पर नई सेंसेशन बन गया है. प्रशांत 5 किलो सोने के आभूषम पहनता है यानि बप्पी लहरी से भी सात गुना ज्यादा सोना.  प्रशांत पुणे के रहने वाले हैं और एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं लेकिन सोने से लगाव रखने वाले प्रशांत ने बिज़नेस की मदद से अपना सोना पहनने का सपना पूर किया.

Advertisement
Advertisement