बाढ़ से आधे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए रवाना होने वाले हैं. अब से कुछ देर पहले ही पीएम दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे. आज पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी से दिल्ली में मुलाकात की और फिर राष्ट्रपति के शपथ समारोह के बाद वो गुजरात के लिए रवाना हो गए. गुजरात में आसमान से वो बाढ़ के हालातो का जायजा लेंगे. जिसके बाद अहमदाबाद में प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर बैठक होगी.