भारी बारिश से गुजरात के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गुजरात में नदियां उफान पर हैं. हालत इतने बिगड़ गए हैं कि वायुसेना को रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ रहा है. आधा से ज्यादा राज्य कमर तक पानी में लबालब हैं. अकेले गुजरात में ही नहीं बल्कि बाढ़ और बारिश ने आधे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. हिमाचल प्रदेश से लेकर ओडिशा तक लोग बाढ़ से परेशान हैं.