चिलचिलाती गर्मी से राहत के लिए जिस बरसात की दुआएं मांगी जा रही थीं, वही बरसात अब आधे हिंदुस्तान को परेशान कर रही है. करीब आधे हिंदुस्तान में नदी, बांध सब ओवरफ्लो हो गए हैं. ये पानी जब अपनी सरहद तोड़कर आगे बढ़ा तो बर्बादी शुरू हो गई. देखिए बाढ़ से बर्बाद हो रहे गुजरात की तस्वीरें...