scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात, राजस्थान में बाढ़ से त्राहिमाम

गुजरात, राजस्थान में बाढ़ से त्राहिमाम

आधे हिन्दुस्तान में बाढ़ और बारिश से इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. सबसे बुरा हाल गुजरात का है, जहां एक के बाद एक शहर मूसलाधार बारिश की चपेट में आ रहे हैँ. बाढ़ और बारिश के दोहरे मार का ताजा शिकार है गुजरात का बनासकांठा और पाटन जिला, जहां दो दिनों में इतनी बारिश हुई है कि कई जगहों पर पांच से सात फुट पानी भर गया है. पूरे गुजरात में अब तक सत्तर लोग जान गंवा चुके हैं.जहां तक नजर जाती है बस पानी ही पानी. गुजरात के बनासकंठा का धानेरा इलाका पिछले दो दिनों से दरिया में तब्दील हो चुका है. यहां सब कुछ मटमैले पानी में डूबा नजर आता है. कई फुट तक मकान डूब चुके हैं, नजर आता है सिर्फ ऊपरी हिस्सा. सड़कों पर बहते पानी को देखकर कहना मुश्किल है कि यहां कभी गाड़ियां रफ्तार से बातें करती होंगी. गाड़ियां डूबी हुई हैं. सड़कों पर नाव चल रही हैं.

Advertisement
Advertisement