कल तक लोग जिस गुनगुनी धूप का लुत्फ ले रहे थे, देर रात तक गुलाबी सर्द का आनंद उठा रहे थे, वो राहत खत्म हो चुकी है. सर्दी की ठिठुरन के साथ कोहरे की दस्तक ने रातों की फिजा बदल दी है. गहरी धुंध का आलम पूरे उत्तर भारत में है.