नोटबंदी का असर देखना है, तो 6 महीने और इंतजार कर लें. ये कहना है आर्थिक मामलों की समिति के सदस्य सुरजीत भल्ला का. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से काला धन वापस सिस्टम में आया है. इसके साथ ही कैशलेस ट्रांजैक्शन बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को फायदा हुआ है. वह नोटबंदी के एक साल को लेकर आयोजि आजतक के एक खास कार्यक्रम में बोल रहे थे. भल्ला ने कहा कि अगर हम नोटबंदी का असर देखना चाहते हैं, तो हमें 6 महीने और इंतजार करना होगा. इस दौरान नोटबंदी का पूरा डाटा तैयार हो जाएगा. इससे यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि नोटबंदी सफल हुई या नहीं.