आने वाली 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को ही नोटबंदी का ऐलान किया था. उसके बाद से ही यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि 2014 में देश ने हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए वोट दिया. 1971 में वांछु कमेटी की रिपोर्ट ने नोटबंदी की अपील की थी लेकिन तत्कालीन PM इंदिरा गांधी ने वोटबैंक के लिए इसे लागू करने से मना कर दिया था. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा बोले कि आरबीआई ने कहा कि 99 फीसदी कैश वापस आ गया है, यानी काला धन को लेकर जो उद्देश्य था वो नहीं हो पाया. अर्थव्यवस्था पिछले कुछ समय में नीचे गई है. उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि सबसे ज्यादा अमीर और भी अमीर हुए हैं.