प्रधानमंत्री मोदी के डिलिवरी और ड्रामा वाले बयान को लेकर राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पीएम ने जो बाहर तकरीर दी है, उसका जवाब वे जोरदार देंगे. पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धंगड़ की विदाई न देने वाला संबंधी विवाद भी इससे जुड़ा है. सदन में भाषा और गरिमा को लेकर भी तीखी बहस हुई.