scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: किसानों ने सड़कों पर बहाया कई लीटर दूध, जानिए वजह

VIDEO: किसानों ने सड़कों पर बहाया कई लीटर दूध, जानिए वजह

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में किसानों ने कई लीटर दूध सड़कों पर बहा दिया. दरअसल लॉकडाउन की वजह से दूध का कारोबार करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है जिसके चलते उन्हें विरोध में कई लीटर दूध सड़क पर बहा दिया. लॉकडाउन के चलते जितने भी होटल और मिठाई की दुकान हैं, जहां दूध का इस्तेमाल होता है वो सब बंद है. इसलिए किसानों का दूध नहीं बिक पा रहा है, जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है और वो अपना दूध फेंकने को मजबूर हुए. देखें वीडियो.

Hit by the lockdown, milk farmers in Aurangabad are suffering a major loss. Due to lockdown, sweet shops are not purchasing milk, resulting in the loss of farmers. To register their protest, farmers in Aurangabad threw litres of milk on the roads.

Advertisement
Advertisement