scorecardresearch
 
Advertisement

इन महिलाओं ने अपना रखा है 'आत्मनिर्भरता' का मंत्र! देखें खास रिपोर्ट

इन महिलाओं ने अपना रखा है 'आत्मनिर्भरता' का मंत्र! देखें खास रिपोर्ट

राजस्थान के सांगानेर जिले में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर होने के आह्वान का साक्षात सबूत दिखता है. यहां की महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप में शामिल होकर हजारों मास्क तैयार कर रही हैं और उन्हें इंतजार और बड़े ऑर्डर का है. सांगानेर की इन महिलाओं का काम इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार आत्मनिर्भरता की बात की. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि देश में तमाम महिला सेल्फ़ हेल्प ग्रुप ने 15 मार्च से अब तक 10 करोड़ मास्क और 3 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाया है. अलग अलग राज्यों के गांवों में लगभग 2 लाख ऐसी महिलाएं हैं जो ऐसे सेल्फ़ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं. सांगानेर जिले की इस सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं में भी काबिलियत है कि वो महज एक दिन में एक हजार से ज्यादा मास्क तैयार कर सकती है. देखिए श्वेता सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

In the Sanganer district of Rajasthan, the women here joined the self-help group and are preparing thousands of masks. The work of these women of Sanganer also becomes important PM Modi talked about self-reliance in his address to the nation on Tuesday. In such a situation, you will be surprised to know that all these women self-help groups in the country have made 10 crore masks and 3 lakh litres of hand sanitizer since 15 March. Watch this report.

Advertisement
Advertisement