देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विवाद के बीच मध्यप्रदेश भाजपा ने CAA पर वर्ग विशेष को हो रही गलतफहमियों को दूर करने के लिए कमर कस ली है. मध्यप्रदेश भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य इन दिनों मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जा रहे हैं और CAA पर उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं. वहीं नागरिकता संधोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस विधायक ने भी हल्ला बोल दिया है. भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद लोगों के घर-घर जाकर समझाइश दे रहे हैं. इतना ही नहीं, विधायक आरिफ मसूद गली- मोहल्लों में जाकर घरों के बाहर CAA विरोधी पर्चे भी चिपका रहे हैं. क्या कहना है विधायक आरिफ मसूद का और क्या है पूरा मामला,जानने के लिए देखें भोपाल से आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट.