बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने एक चिंतन बैठक की. इस बैठक में हार के कई कारणों पर चर्चा हुई और विशेष रूप से वोट चोरी के मामलों को लेकर गंभीर आरोप लगाये गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वोट चोरी को लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि आचार संहिता के बावजूद वित्तीय सहायता देकर वोटरों को प्रभावित किया गया.