पुलिस ने चैतन्यनंद केस में अपनी जांच तेज कर दी है. इस मामले में पुलिस चैतन्यनंद को उसके इंस्टीट्यूट लेकर पहुंची है. उसके साथ उसकी राजदार को भी इंस्टीट्यूट लाया गया है. पुलिस का उद्देश्य कड़ियों को जोड़ना और जांच को आगे बढ़ाना है. इंस्टीट्यूट में चैतन्यनंद और उसकी राजदार से पूछताछ की जाएगी और उनका आमना-सामना कराया जाएगा.