केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10वीं बोर्ड (10th Result 2018) के नतीजे घोषित कर दिए है. रिजल्ट 4 बजे जारी होना था, लेकिन बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे. इस साल परीक्षा में 86.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और 85.32 फीसदी लड़के ही पास हुए हैं. गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जानें रिजल्ट से जुड़ी अहम बातें..