scorecardresearch
 
Advertisement

जम्‍मू बस अड्डे के पास ग्रेनेड विस्‍फोट

जम्‍मू बस अड्डे के पास ग्रेनेड विस्‍फोट

जम्‍मू शहर का बस अड्डा इलाका शुक्रवार की देर रात एक संदिग्‍ध बम विस्‍फोट से दहल गया. यह विस्‍फोट बस अड्डे के नज़दीक एक फुट ओवर ब्रिज के नज़दीक रात करीब 12.05 बजे हुआ. विस्‍फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, जम्मू के बस स्टैंड पर अज्ञात शख्स ने कुछ फेंका, जिसके बाद कम तीव्रता का धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड में मौजूद लोग भी घबरा गए. इस बीच सामने पुलिस स्टेशन पर मौजूद जवान भी अलर्ट हो गए. धमाके की खबर पाकर मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी भी पहुंच गए और इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

A bomb blast ripped through a bus stand in Jammu on Friday night. The explosion, a low-intensity grenade blast, occurred sometime after midnight, the police officials said. Early investigation has revealed that the bomb was placed close to a load carrier which has suffered damage. However, no casualty has been reported so far.

Advertisement
Advertisement