बैंकॉक के माहा छाई रोड़ पर बनी सबसे पुरानी और हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कैदी नम्बर 8 का नाम है सैयद मुदस्सर हुसैन. जिसे लेकर पिछले 2 सालों से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक की क्रिमिनल कोर्ट लट फारो में कानूनी जंग चल रही है. एक तरफ हिंदुस्तान सैयद मुदस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झिंगाड़ा को अपना नागरिक बता रहा है, तो दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उसे मोहम्मद सलीम बताते हुए अपना नागरिक होने का दावा कर रहा है. सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा