राजधानी दिल्ली में रविवार की रात बिजली का टॉवर गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि उसमें सवार यात्री बुरी तरह घायल हो गया. हादास दिल्ली के मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. ऑटो पर बिजली का जो टॉवर गिरा उसमें हाई टेंशन वायर लगे थे.