आने वाली 15 जनवरी की ताऱीख बेहद खास है क्योंकि इस दिन लगने वाला है सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण. इस ग्रहण की खासियत है कि ये आंशिक न होकर वलयाकार होगा यानी सूरज दिखेगा एक चमकते कंगन के रुप में. इसे दक्षिण भारत में लंबी अवधि तक देखा जा सकेगा.