दुनिया 2009 को विदा कर रही है. चंद घंटे बाद देश में नए साल के स्वागत का जश्न भी शुरू हो जाएगा लेकिन इन दो घटनाओं के बीच हो रही है एक अनोखी खगोलीय घटना. चांद को लगने वाला है आंशिक ग्रहण. ये ग्रहण इसलिए भी खास है कि 2009 की विदाई ग्रहण के साथ होगी और 2010 का स्वागत ग्रहण के साथ होगा.