साल 2010 ने इस बार ग्रहण के साये में दस्तक दी है. साल की शुरुआत में चांद पर लगे ग्रहण ने चेतावनी दे दी है कि आने वाला समय काफी उथल पुथल भरा होगा और आपको रहना होगा साल भर विशेष सावधान. दरअसल इस साल चार नहीं पूरे पांच ग्रहण आपके और हमारे जीवन में कोहराम मचायेंगे. तो कैसे करें आप अपना बचाव यह ज्योतिषाचार्य सुरेश कौशल जी और सर्वानंद जी बता रहे हैं.