अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर जंग जारी है. 47 में भारत का बंटवारा करा देने वाले जिन्ना के नाम पर इतने बरस बाद दोबारा भावनाएं बंटी हुई हैं, एक तरफ वो लोग हैं जो जिन्ना को विलेन मानते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वो भी हैं जो जिन्ना की पर्देदारी कर रहे हैं. अलीगढ़ से दिल्ली तक हंगामा बरपा है.