जिन्ना एक विलेन...ऐसा कहने के पीछे तमाम ऐतिहासिक वजह हैं. खासकर हिंदुस्तान की मौजूदा भौगोलिक स्थिति के लिहाज से. अगर जिन्ना ने जिद नहीं की होती, तो आज पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक हिंदुस्तान एक होता. जिन्ना की वजह से उस हिंदुस्तान के दो टुकड़े तो हो गए, इसमें जिन्ना को पाकिस्तान का थोड़े दिन के लिए ताज मिल गया लेकिन इस उपमहाद्वीप को मुश्किलें और पाकिस्तान को बर्बादी ही मिली.