जिन्ना के जिन्न ने एक बार फिर हिंदुस्तान को बांटा. AMU से लेकर दिल्ली तक बवाल. समर्थन में JNU और जामिया के छात्रों ने यूपी भवन के बाहर किया विरोध- प्रदर्शन. लेकिन तस्वीर हटाने पर हिंदूवादी संगठन अड़े. AMU कैंपस में जिन्ना की तस्वीर पर सियासी दलों में भी एक राय नहीं. कांग्रेस ने मुद्दे के पीछे बीजेपी का हाथ बताया. वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद ने नेहरू-गांधी के बराबर जिन्ना को खड़ा किया.