अब तक सामान गिरवी रखे जाने की बात सुनी थी. जान गिरवी रखी जाती होगी शायरों की दुनिया में. लेकिन यहां तो चलती फिरती असलियत की जिन्दगी में मासूम जानों को गिरवी रख दिया गया है. ये मध्यप्रदेश के हरदा जिले की कहानी है, जहां एक किसान ने कर्ज से छूटने के लिए अपने बच्चों के किराए के बंधन में बांध दिया..