प्रणब दा ने आम आदमी को दिया है टैक्स में रिलेक्स. सोना खरीदने वाले लोगों और ज्वैलर्स को वित्त मंत्री ने दी है बड़ी राहत. बजट में सोने पर जो एक्साइज ड्य़ूटी लगाई गई थी वो वापस ले ली गई है. दूसरे अहम फैसले में 50 लाख की प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया गया टीडीएस भी वापस ले लिया गया है.