वित्तमंत्री ने आज ज़मीन-जायदाद और सोने के ज़ेवरात ख़रीदने वालों को राहत दी है. साथ ही सर्राफ़ा व्यापारियों की मांग पर भी वित्तमंत्री ने ग़ौर फ़रमाया है. संसद में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि 50 लाख से ऊपर की प्रॉपर्टी ख़रीदने पर लगने वाला 1 फ़ीसदी का टैक्स घटा दिया जाए. सर्राफ़ा कारोबारियों को राहत देते हुए वित्तमंत्री ने सोने के गहनों पर लगने वाले 1 फ़ीसदी टैक्स की सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है.