वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने ज्वेलर्स को बड़ी राहत देते हुए सोने पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी को 1% कम कर दिया गया है. साथ ही जनरल एंटी अवाइडेंस रूल्स (GAAR) भी एक साल के लिए टाल दिया गया है. केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को संसद सत्र के दौरान ये घोषणाएं की.
5 लाख से अधिक के गहने खरीदने पर एक्साइज ड्यूटी लगेगी. ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी को 1% कम कर दिया गया है.
इसके अलावा 2013-14 से लागू होगा GAAR. प्रणब मुखर्जी ने साथ ही कहा कि प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री पर 1% TDS कम कर दिया गया है.
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ज्वेलरी पर टैक्स लगाए जाने के विरोध में मार्च में ज्वेलरों ने 25 दिन की हड़ताल की थी. ये हड़ताल 10 अप्रैल को खत्म हुई थी. हड़ताल के अलावा ज्वेलरों ने क्रमिक धरना भी शुरू कर दिया था, हड़ताल से ज्वेलरों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.