पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का अंतिम संस्कार गुड़गांव (हरियाणा) जिले के पटौदी गांव में हो गया है. इससे पहले नवाब अली का शव अभी पटौदी महल में लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. यहां नवाब अली के रिश्तेदारों, स्थानीय लोगों और कई नामचीन हस्तियों का तांता लग गया.