जैसे जैसे दिन चढ़ रहा है जन्माष्टमी पर मटकी तोड़ने की होड़ बढ़ती जा रही है. मुंबई के कोने कोने में दही हांडी मुक़ाबलों की धूम मची है. गोविंदाओं की टोली पूरे जोश में है तो गोपियां भी पीछे नहीं हैं.