पाक अधिकृत कश्मीर में जबरन उतारा गया भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर चीता. पायलट समेत पांच भारतीय जवान पाकिस्तानी सेना के कब्जे में. पाकिस्तान की सेना ने की भारतीय हेलिकॉप्टर को स्कार्दू में उतारे जाने की पुष्टि. उन्होंने कहा कि सुरक्षित कस्टडी में हैं भारतीय जवान.